Breaking News

Search This Blog

Translate

Thursday, 4 June 2020

आइसोलेशन में कोरोना मरीज की पुकार by Nk Roshan

    आइसोलेशन में 
कोरोना मरीज की पुकार

पैदा कर न दरारें ऐ कोरोना तू जा
रूठी होगी मुझसे मेरी दिलरूबा
हर लम्हा गुजरता, सदियो की तरह
कर रहम हम पर तू अब बराऐ खुदा
है तेरे साथ में बड़ी बदनामिया
देख हमसे तू करले खतम राबता
यह मेरी जिन्दगी है शक्की बड़ी
सोच कुछ और वो हो न जाये खफा
गर तेरे साथ कुछ दिन मै ऐसै रहा
ए जलन कर न डाले हमको जुदा
क्या करूं हूं नवाजिश मजबूर मै
कैसे पहुचाऊं उसतक मै अपनी सदा

नवाजिस अली ( Nk Roshan )
9696449123

No comments:

Post a Comment

Column Right