Breaking News

Search This Blog

Translate

Thursday, 21 May 2020

फेकू राजा आज का वक्त

एक बादशाह ने रफूगर रखा हुआ था, जिसका काम कपड़ा रफू करना नहीं, बातें रफू करना था.!!

एक दिन बादशाह दरबार लगाकर शिकार की कहानी सुना रहे थे, जोश में आकर बोले - #भाईयो_बहनों, एक बार तो ऐसा हुआ मैंने आधे किलोमीटर से निशाना लगाकर जो एक हिरन को तीर मारा तो तीर सनसनाता हुआ हिरन की बाईं आंख में लगकर दाएं कान से होता हुआ पिछले पैर के दाएं खुर में जा लगा. 

जनता  ने कोई दाद नहीं दी, वो इस बात पर यकीन करने को तैयार ही नहीं थ

इधर बादशाह भी समझ गया ज़रूरत से ज़्यादा लम्बी छोड़ दी.. और अपने रफूगर की तरफ देखने लगा, था 
रफूगर उठा और कहने लगा..  मैं इस वाक़ये का चश्मदीद गवाह हूँ, दरसल बादशाह सलामत एक पहाड़ी के ऊपर खड़े थे हिरन काफी नीचे था, हवा भी उसी तरफ चल रही थी जिधर हिरण था वरना तीर आधा किलोमीटर कहाँ जाता है... जहां तक बात है 'आंख' , 'कान' और 'खुर' की, तो आप सब को बता दूँ जिस वक्त तीर लगा था उस वक़्त हिरन दाएं पैर की खुर से दायाँ कान खुजला रहा था, इतना सुनते ही जनता जनार्दन ने दाद के लिए तालियां बजाना शुरू कर दीं

अगले दिन रफूगर बोरिया बिस्तरा उठाकर जाने लगा... बादशाह ने परेशान होकर पूछा कहाँ चले?

रफूगर बोला बादशाह सलामत मैं छोटी मोटी तुरपाई कर लेता हूँ, पूरा शामियाना (टेंट) सिलवाना हो तो  #भारतीय_मीडिया को रख लीजिए !!

Yasir Mohd bhai

No comments:

Post a Comment

Column Right