Breaking News

Search This Blog

Translate

Wednesday, 20 May 2020

लखनऊ ईद और अलविदा जुमे को लेकर फिरंगीमहल लखनऊ से एलान

लखनऊ

ईद और अलविदा जुमे को लेकर फिरंगीमहल लखनऊ से एलान।

मुफ्ती इरफ़ान मियां फिरंगीमहली ने जारी किया फ़तवा।

ईदगाह या जामा मस्जिद के अलावा किसी भी जगह ईद की नमाज़ मुमकिन नहीं है।
अपने घर पर ईद की नमाज़ बा जमात  ना पढ़ें।

घर पर जमाअत बनाकर नमाज़ का हुकुम नहीं है ऐसी सूरत में किसी भी किस्म की जगह पर किसी भी तरह के लोग इकट्ठा करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

ईद उल फितर की नमाज़ वाजिब है इसलिए इसकी कज़ा मुमकिन नहीं है 

नमाज़ सुबह 6:30 बजे से लेकर  11: 30 बजे दिन से पहले ही अदा करनी है।

 घरों में ही अलविदा और जुमे की नमाज़ अदा करें. 

 ईद मनाने के लिए नए कपड़ों की ज़रूरत नही है , जो कपड़ा आपके पास बेहतर हो वही पहनकर ईद मनाए।

ईद की ख़ुशी अपने -अपने घरों में मनाए न किसी के घर जाएँ और ना ही किसी को अपने घर बुलाए।

ईद की खुशी में लोगों से गले मिलने और हाथ मिलाने से परहेज़ करें।

मोबाईल के ज़रिए ही दोस्तों , रिश्तेदारों , मिलने वालों को ईद की मुबारकबाद दें।

हुकूमत की तरफ से कोरोना के संबंध में गाइडलाइंस पालन करें।

दुआ करे की कोरोना जल्द ही देश और दुनिया से खत्म हो जाए।- मौलाना इरफ़ान मियां फिरंगीमहली

No comments:

Post a Comment

Column Right