रामायण के धारावाहिक की महत्वपूर्ण बात राम ने ने रावण को कहा*
कुछ लोग कहते हैँ
कुछ लोग कहकर करते हैँ
और कुछ सिर्फ करते हैँ..
रावण के अहंकार ने सब कुछ खो दिया क्योंकि सब कुछ जानने के बाद भी अपने परिवार और अपने साम्राज्य के लोगों द्वारा बार बार समझाने के बाद भी *रावण का अहंकार* उनके मन मे उनकी चेतना मे इस कदर वश गया की रावण को लगने लगा कि उनके साम्राज्य के लोग.. अपने लोग जो समझा रहे हैँ वह सब फालतू कि बात हैँ.. और जो वह अपने दिमाग़ से कर रहे हैँ वह ही सर्वोपरि हैँ वही सही हैँ..
कहते हैँ *विनाश काले विपरीत बुद्धि*
No comments:
Post a Comment