*देश का सबसे बड़ा मजाक*
*सात साल* पहले एक आदमी *(Vinod Rai)* ने कहा कि एक *लाख छिहत्तर हजार करोड़* का घोटाला हुआ है।
उसके साथ तीसरी महिला *(Kiran Bedi)* , चौथा आदमी *(Kejriwal)* भी जुड़ा.
पांचवें आदमी *(Ramdev)* ने 2G घोटाले को जनता को समझाने के लिए एक और आंदोलन चलाया.
छठा आदमी *(Subramanian Swami)* इसे सुप्रीम कोर्ट लेकर गया.
सातवें आदमी *(Modi)* ने इन सब *आदमियों* की मेहनत को कंपाइल करके जनता से इस घोटाले के खिलाफ *वोट* मांगा.
*सात साल* बाद..
सभी आरोपी *बरी* हो गए..
यानी *घोटाला* हुआ ही नहीं था..
अब पहला आदमी *(विनोद राय)* पद्म भूषण पाकर बैंक बोर्ड का बॉस बना हुआ है.
दूसरा आदमी *अन्ना हजारे* Z+ लेकर चुप हैं,
तीसरी महिला *(किरन बेदी)* उप राज्यपाल हैं,
चौथा आदमी *(अरविंद केजरीवाल)* दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं,
पांचवां आदमी *(रामदेव)* अरबों का कामयाब बिजनेसमेन बन गया.
छठा आदमी *(सुब्रमण्यम स्वामी)* सांसद बन गया.
और सातवां आदमी *प्रधानमंत्री* बन गया..
और फिर बचे आप... तो आप *बेवक़ूफ़* बन गए...!
😂😹😂😹
No comments:
Post a Comment