Breaking News

Search This Blog

Translate

Saturday, 23 May 2020

किसी जमाती को 14 दिन से ज़्यादा से quarantine सेंटर में रखा जा रहा है तो फोन करें

उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी तबलीग़ जमात का मेंबर 14 दिन से ज़्यादा से quarantine सेंटर में है, और सरकार उसे रिहा नही कर रही है, वो आज रात तक लिस्ट बनाकर हमें सौंप दें। इन शा अल्लाह सब को छुड़वाने के आर्डर करवाएंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने आज Hon'bleहाई कॉर्ट में ये बयान दिया है कि सरकार ने सब लोगो को 14 दिन के quarantine के बाद ही छोड़ दिया था मगर कोई भी उन्हें लेने को तैयार नही था तो वो अपनी मर्ज़ी से उन सेंटर में अभी तक हैं।
जबकि हकीकत सबके सामने है,किस तरह से रोते बिलखते हुए videos आ रही हैं और लोग 50दिन से भी ज़्यादा से quarantine सेंटर्स में हैं। इसलिए हमारी एक बार सबसे request है कि इस पोस्ट को शेयर करें और पूरे up में कहीं भी कोई भी मेम्बर 14 दिन से ज़्यादा से quarantine में है तो प्ल्ज़ हमे बताएं।
अर्जेंट शेयरिंग please

*शाहिद अली एडवोकेट* सुप्रीम कोर्ट न्यू दिल्ली

(Adv.) *आफाकुर्रहमान अंसारी*
मोबाईल नंबर. *9473635242* पर लिस्ट व्हाट्सअप करे।

No comments:

Post a Comment

Column Right